Podcast : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की तीन नए कृषि कानूनों को रद्द करने की घोषणा
Episode 249, Nov 19, 2021, 05:13 AM
नई दिल्ली. आप सुनना शुरू कर चुके हैं देश-विदेश की खबरों से भरा न्यूज18 हिंदी का पॉडकास्ट. इस पॉडकास्ट में आपसबों का स्वागत है. स्वीकार करें अनुराग अन्वेषी का नमस्कार. दोस्तो, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुपूर्णिमा के मौके पर देश को संबोधित करते हुए उन तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की घोषणा कर दी है, जिसके लिए तकरीबन साल भर से किसान दिल्ली के बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे हैं. भारत में वैक्सीन के तीसरे डोज को लेकर अगले हफ्ते बड़ी बैठक होने वाली है. बताया जा रहा है कि भारत कोरोना वैक्सीन के तीसरे डोज के लिए नीति तैयार कर सकता है. यौन उत्पीड़न के एक मामले में सुप्रीम कोर्ट ने बॉम्बे हाईकोर्ट का वह फैसला रद्द कर दिया है जिसमें उसने यौन उत्पीड़न के लिए स्किन टु स्किन टच को जरूरी बताया था. आज इस साल का आखिरी चंद्रग्रहण है जो सुबह 11 बजकर 34 मिनट पर लगेगा जो शाम 5 बजकर 33 मिनट तक चलेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का तीन दिवसीय यूपी दौरा आज यानी शुक्रवार से शुरू हो रहा है. इन खबरों के अलावा आज के पॉडकास्ट में संसद के शीतकालीन सत्र को लेकर किसान आंदोलन की क्या रणनीति है यह भी बताएंगे आपको. साथ ही होगी बिहार के मधुबनी की वह खबर जिसमें दो पुलिस अधिकारियों ने एडीजे अविनाश कुमार पर लोडेड पिस्टल तान दी थी. शिक्षक भर्ती मामले में आरक्षण को लेकर मध्य प्रदेश सरकार को हाईकोर्ट ने क्या कहा - यह भी बताएंगे आपको. और समलैंगिक मुद्दे पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने क्या कहा - इसकी भी जानकारी देंगे आज के पॉडकास्ट में. फिलहाल, आज की पहली खबर.