Podcast : किसानों का प्रधानमंत्री को खुला खत- MSP पर कानून, गृह राज्यमंत्री की गिरफ्तारी समेत रखीं ये 6 मांगें

Episode 250,   Nov 22, 2021, 04:33 AM

नई दिल्ली. आप सुनना शुरू कर चुके हैं देश-विदेश की खबरों से भरा न्यूज18 हिंदी का पॉडकास्ट. इस पॉडकास्ट में आपसबों का स्वागत है. स्वीकार करें नमस्कार. दोस्तो, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा तीनों कृषि कानूनों को वापस लिए जाने की घोषणा के बाद भी यूपी की राजधानी लखनऊ में आज किसानों की महापंचायत है और इससे पहले संयुक्त मोर्चा ने प्रधानमंत्री के नाम एक पत्र लिखकर छह मांगें रखी हैं. ट्विटर पर कथित तौर पर नफरत और हिंसा फैलाने वाले एंटी इंडिया ट्वीट को लेकर दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई हो सकती है. राजस्थान में अशोक गहलोत मंत्रिमंडल का बहुप्रतीक्षित विस्तार पूरा हो चुका है और अब राजनीतिक नियुक्तियां होनी हैं. इन खबरों के अलावा आज के पॉडकास्ट में आपको बताएंगे वह रास्ता, जिससे दिल्ली में 10 साल पुराने डीजल वाहनों को चलाने से आपको कोई रोक नहीं सकता. साथ ही होगी पंजाब के पठानकोट के आर्मी कैंप के त्रिवेणी गेट के पास ग्रेनेड फटने की खबर, मुंबई में कोरोना का हाल, यूपी में ओवैसी की डिमांड और न्यूजीलैंड के साथ भारत की चल रही पांच मैचों की टी-20 सीरीज पर भारत के कब्जे की खबर. लेकिन इन सबसे पहले किसान महापंचायत की खबर जो आज होनी है लखनऊ में.