Podcast: जहरीले होते पॉल्‍यूशन से खुद को कैसे बचाएं अस्‍थमा और सांस के मरीज

Episode 236,   Nov 01, 2021, 08:59 PM

Episode image
नमस्‍कार, मैं अनूप कुमार मिश्र, न्‍यूज 18 हिंदी के हेल्‍थ पॉडकास्‍ट में एक बार फिर हाजिर हूं आपकी सेहत से जुड़े नए मसले के साथ.

इन दिनों, दिल्‍ली-एनसीआर सहित देश के कई शहरों में पॉल्‍यूशन चरम पर पहुंच चुका है. वहीं, दीवाली पर होने वाली आतिशबाजी के बाद आबोहवा किसकी जहरीली सी हो चलेगी, इसका अंदाजा हम सब लगा सकते है.

ऐसे में सबसे बड़ी मुसीबत उनके लिए है, जो अस्‍थमा के मरीज हैं, जिन्‍हें सांस की बीमारी है या पोस्‍ट कोविड स्‍टेज में हैं. इन तीनों कैटेगरी के लोगों के लिए ये दो महीने काटना, किसी चुनौती से कम नहीं हैं.

पॉल्‍यूशन की वजह से खड़ी हुई चुनौतियों से कैसे लड़ें, और अपनी सेहत को किस तरह दुरुस्‍त रखे, इन तमाम सवालों का जवाब जानने के लिए हमने बात की इंद्रप्रस्‍थ अपोलो हॉस्पिटल में पल्मोनोलॉजी एण्‍ड रेस्पिरेटरी मेडिसिन के सीनियर कंसल्‍टेंट डॉ. निखिल मोदी से.