World Diabetes Day Special Podcast: 'शुगर' से क्यूं कड़वा हुआ जीवन का 'स्वाद'
Episode 245, Nov 14, 2021, 07:07 AM
World Diabetes Day : दोस्तों, वर्ल्ड डायबिटीज डे पर आज हम बात कर रहे हैं डायबिटीज की. दरअसल, भारत में डायबिटीज को लेकर बड़ी अजीब सी स्थिति है. जब तक डायबिटीज हुई नहीं, तब तक हम उसे न केवल बहुत कैजुअली लेते हैं, बल्कि उसे लगातार नजर अंजाद करना शुरू कर देते हैं. ऐसा करने वाले दो तरह के लोग होते हैं, पहले वे जो वाकई खुद में बेहद लापरवाह हैं, उम्र मे 40 का पड़ाव पार करने के बावजूद ये कभी ब्लड शुगर की जांच नहीं कराते, वहीं, हाई शुगर होने पर जब इनका शरीर बार-बार संकेत देना शुरू भी कर देता है, तब भी इनकी नींद नहीं टूटती है और इस लापरवाही के नतीजे बेहद गंभीर होते हैं.