Postcast: आखिर क्‍यों बढ़ने लगे पुरुषों में स्‍तन कैंसर के मामले?

Episode 242,   Nov 10, 2021, 07:54 AM

ब्रेस्‍ट कैंसर के मामले अब सिर्फ महिलाओं तक ही सीमित नहीं हैं, पुरुषों में भी ब्रेस्‍ट कैंसर के मामले तेजी से देखे जा रहे हैं. हाल में ही एक मामला दिल्‍ली के पटपड़गंज मैक्‍स सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल से सामने आया है. यह मामला एक 70 वर्ष से जुड़ा हुआ है. अब सवाल यह है कि पुरुषों में ब्रेस्‍ट कैंसर होने के क्‍या कारण हैं या इसके लक्षण क्‍या हैं. इन तमाम सवालों का जवाब जानने के लिए हमने बात की पटपड़गंज मैक्स सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के ऑन्कोलॉजी डिपार्टमेंट में वरिष्ठ निदेशक डॉ. मीनू वालिया से. आइए सुने डॉ. वालिया से ब्रेस्‍ट कैंसर को लेकर खास बातचीत ....