Podcast : दिवाली के पटाखों से दिल्ली एनसीआर की हवा इतनी प्रदूषित कि मापने का तरीका फेल
Episode 238, Nov 05, 2021, 05:28 AM
नई दिल्ली. आप सुनना शुरू कर चुके हैं खबरों से भरा न्यूज18 हिंदी का पॉडकास्ट. इस पॉडकास्ट में आपसबों का स्वागत है. स्वीकार करें नमस्कार. दोस्तो, दिल्ली एनसीआर में दिवाली के उत्साह में इतने पटाखे चलाए गए कि हवा की गुणवत्ता खतरनाक श्रेणी में पहुंच गई. बिहार के गोपालगंज और बेतिया में जहरीली शराब पीने से 25 लोगों की मौत होने की खबर है. राजस्थान रीट एग्जाम 2021 में चप्पल डिवाइस लगाकर नकल करवाने वाले गैंग के सरगना तुलसाराम कालेर को गिरफ्तार कर लिया गया है. तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पश्चिम बंगाल सरकार में मंत्री सुब्रत मुखर्जी का निधन हो गया है. इन खबरों के अलावा आज के पॉडकास्ट में होगी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के केदारनाथ यात्रा की खबर, यूपी में पेट्रोल-डीजल की कीमत अब कितनी हो गई यह भी बताएंगे आपको. किसान आंदोलन कब तक चल सकता है, इस पर राकेश टिकैत ने जो कहा वह भी बताएंगे आपको. इसके साथ ही भोपाल रेल मंडल द्वारा यात्रियों को दिए गए तोहफे के बारे में भी बताएंगे. फिलहाल आज की पहली खबर.