Podcast : COP26 समिट में सौर ऊर्जा पर पीएम मोदी का संदेश - वन सन, वन वर्ल्ड, वन ग्रिड
Episode 237, Nov 03, 2021, 05:42 AM
नई दिल्ली. आप सुनना शुरू कर चुके हैं देश-विदेश की खबरों से भरा न्यूज18 हिंदी का पॉडकास्ट. इस पॉडकास्ट में आपसबों का स्वागत है. स्वीकार करें नमस्कार. दोस्तो, ग्लासगो में हुए COP26 समिट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सौर ऊर्जा को लेकर वन सन, वन वर्ल्ड और वन ग्रिड की परिकल्पना की बात की. दोपहर 12 बजे पीएम मोदी देश के उन 40 जिलों के डीएम के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग पर बात करेंगे, जहां कोरोना टीकाकरण का आंकड़ा कम है. खेल रत्न और अर्जुन अवॉर्ड की घोषणा हो चुकी है, आज के पॉडकास्ट में बताएंगे कि इन दोनों सम्मानों के लिए किन खिलाड़ियों का चयन हुआ है. इन खबरों के अलावा देश के विधानसभा की 29 और लोकसभा की 3 सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे भी बताएंगे आपको. दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण की स्थिति की भी जानकारी देंगे. इनके अलावा डेंगू, देवस्थानम बोर्ड और बिहार पंचायत चुनाव से जुड़ी खबरें भी होंगी आज के पॉडकास्ट में. फिलहाल आज की पहली खबर.