World Stroke Day Special Podcast: नौजवानों में हार्ट अटैक के ये हैं 5 ट्रिगर्स

Episode 231,   Oct 28, 2021, 08:49 PM

जिसे कभी बुजुर्गों की बीमारी कहा जाता था, आज उसने नौजवानों को अपनी गिरफ्त में लेना शुरू कर दिया है. दरअसल, हम बात कर रहे हैं हार्ट स्‍ट्रोक की. हालात ऐसे हैं कि आजकल हार्ट अटैक के कुल मरीजों में 30 प्रतिशत मरीजों की उम्र साल से कम है. ऐसे में यह बड़ा सवाल है कि आखिर वे कौन सी वजहें है, जिनकी वजह से नौजवानों हार्ट अटैक या कार्डियेक अरेस्‍ट जैसे जानलेवा आघात झेलने पड़ रहे हैं. इन सभी सवालों को जानने के लिए आज World Stroke Day Special Podcast में सुनिए गुरुग्राम स्थित आर्टेमिस हॉस्पिटल में डॉयरेक्‍टर कार्डियोलॉजी डॉ. मनजिंदर संधू से खास बातचीत और जानिए नौजवानों में हार्ट अटैक के 5 ट्रिगर्स ....