podcast : दिल्‍ली में 2 दिन सांस लेना 'मुश्किल', पंजाब-हरियाणा जला रहे पराली

Episode 222,   Oct 15, 2021, 03:38 AM

नई दिल्ली. न्यूज18 हिंदी के पॉडकास्ट के सभी श्रोताओं को दशहरे की अशेष शुभकामना. स्वीकार करें नमस्कार. दोस्तो, केंद्र सरकार ने पाम, सोयाबीन और सूरजमुखी के तेल के आयात से बेसिक कस्टम ड्यूटी खत्‍म करने और कृषि उपकर में कटौती करने का फैसला किया है. ये छूट आज से लागू होगी और अगले साल मार्च तक रहेगी. मुंबई की विशेष अदालत आर्यन खान की जमानत याचिका पर 20 अक्टूबर को सुनवाई करेगी. सिद्दू पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष बने रहेंगे, इसका ऐलान आज किया जाएगा. महाराष्ट्र में सभी कॉलेज और विश्वविद्यालय 20 अक्टूबर से ऑफलाइन मोड में खोल दिए जाएंगे. मध्य प्रदेश में माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 2021-22 में होने वाली 10वीं और 12वीं की परीक्षा के पैटर्न में बदलाव किया है. ये बदलाव कैसे हैं यह बताएंगे हम आज के पॉडकास्ट में. फिलहाल आज की पहली खबर.