podcast : नाबालिग से बलात्कार में 28 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज, कई नेता भी आरोपी

Episode 220,   Oct 13, 2021, 03:34 AM

नई दिल्ली. आप सुनना शुरू कर चुके हैं खबरों से भरा न्यूज18 हिंदी का पॉडकास्ट. इस पॉडकास्ट में आपका स्वागत है दोस्तो, स्वीकार करें नमस्कार. दोस्तो, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 अक्‍टूबर यानी आज 100 लाख करोड़ रुपये की गतिशक्ति योजना लॉन्च कर रहे हैं. आईएएस अधिकारी रहे अमित खरे को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सलाहकार नियुक्त किया गया है. हैदराबाद की दवा कंपनी बायोलॉजिकल ई ने अपने कोविड रोधी टीके कॉर्बेवैक्स के तीसरे चरण के क्लीनिकल ट्रायल के लिए औषधि नियामक से अनुमति मांगी है. महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के कारण बंद हुए सिनेमाघर और ऑडिटोरियम 22 अक्टूबर से दोबारा खुलने जा रहे हैं. लखीमपुर खीरी हिंसा मामले के एक अन्य आरोपी अंकित दास ने सीजेएम कोर्ट में सरेंडर एप्लीकेशन दाखिल कर दी है. आज के पॉडकास्ट में जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में दो अलग-अलग मुठभेड़ों में मारे गए 5 आतंकवादियों की भी खबर होगी, साथ ही ललितपुर के उस वीभत्स बलात्कार कांड के बारे में भी बताएंगे जिसमें एक नाबालिग के साथ 28 लोगों पर रेप का आरोप लगाया है. आज के पॉडकास्ट में उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का वह बयान भी होगा जिसमें उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि विरोधी पार्टी के कई नेता कांग्रेस में आने के इच्छुक हैं, लेकिन माफी मांगे बगैर उनके लिए पार्टी के दरवाजे नहीं खुलेंगे. लेकिन इन सबसे पहले सुनें आज की पहली खबर.