podcast : नवजोत सिंह सिद्धू के इस्तीफे के बाद फिर से पंजाब कांग्रेस में उथलपुथल
Episode 211, Sep 29, 2021, 04:54 AM
नई दिल्ली. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के पद से इस्तीफा देने के बाद पंजाब कांग्रेस में एकबार फिर उथलपुथल है. इस बीच कांग्रेस में जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार शामिल हो गए. उनके साथ ही, गुजरात से निर्दलीय विधायक जिग्नेश मेवानी ने भी वैचारिक रूप से कांग्रेस का हाथ थाम लिया. इधर, प्रवर्तन निदेशालय ने महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री अनिल देशमुख और अन्य के खिलाफ दर्ज धनशोधन के मामले में राज्य के परिवहन मंत्री अनिल परब से करीब 8 घंटे तक पूछताछ की. महंत नरेंद्र गिरि के मौत मामले में सीबीआई आरोपियों की साइकोलॉजिकल ऑटोप्सी कर रही है. आज के पॉडकास्ट में बताएंगे कि यह साइकोलॉजिकल ऑटोप्सी क्या होती है. इन खबरों के अलावा दिल्ली में पटाखों के भंडारण, बिक्री और इस्तेमाल पर जनवरी तक क्यों लगा दी गई रोक यह भी बताएंगे आपको. आज के पॉडकास्ट में बिहार पंचायत चुनाव, मध्य प्रदेश में सीएम के ओएसडी का इस्तीफा और कोरोना की नई वैक्सीन से जुड़ी खबरें भी होंगी. फिलहाल आज की पहली खबर.