podcast : पीएम मोदी की अमेरिका में बैठकें, भारत को क्या मिलेगा फायदा? जानें सबकुछ
Episode 209, Sep 24, 2021, 04:21 AM
नई दिल्ली. आप सुनना शुरू कर चुके हैं देश-विदेश की खबरों से भरा न्यूज18 हिंदी का पॉडकास्ट. इस पॉडकास्ट में आपका स्वागत है दोस्तो, स्वीकार करें नमस्कार. दोस्तो, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिवसीय अमेरिकी यात्रा पर हैं, इस दौरान उन्होंने वहां कई प्रमुख हस्तियों से मुलाकात की और कई बैठकें कीं. इधर, भारत में केंद्रीय रक्षा मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को भारतीय सेना के लिए अर्जुन टैंक मार्क1ए वर्जन के 118 टैंक की खरीद को अंतिम रूप दे दिया है. साउथ दिल्ली के एक होटल में महिला को साड़ी पहने होने की वजह से एंट्री नहीं दी गई, इस मुद्दे पर राष्ट्रीय महिला आयोग सक्रिय हो गया है. इन खबरों के अलावा आज के पॉडकास्ट में आपको बताएंगे कि दिव्यांगों और बीमार लोगों के वैक्सिनेशन के लिए सरकार ने क्या कदम उठाए हैं, साथ ही महंत नरेंद्र गिरी की मौत, मध्य प्रदेश में गिरफ्तार सिमी उग्रवादियों की जमानत और बिहार पंचायत चुनाव से जुड़ी खबरें भी होंगी. संयुक्त किसान मोर्चा के 27 सितंबर को बुलाए भारत बंद के आह्वान की खबर भी होगी आज के पॉडकास्ट में. फिलहाल आज की पहली खबर.