podcast : सिंघु बॉर्डर पर एक ओर की रोड खाली करने को तैयार किसान संगठन
Episode 203, Sep 15, 2021, 06:52 AM
नई दिल्ली. देश-विदेश की खबरों से भरे न्यूज18 हिंदी के पॉडकास्ट में हाजिर हूं दोस्तो. स्वीकार करें मेरा नमस्कार. दोस्तो, केंद्र सरकार के नए कृषि कानून के खिलाफ दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर डटे किसान सुप्रीम कोर्ट के ऑर्डर के बाद सड़के के एक ओर का हिस्सा खोलने को तैयार है. इस बीच किसानों के समर्थन में बीजेपी नेता और हरियाणा ओलंपिक संघ के प्रदेश महासचिव बिजेंद्र लोहान ने पार्षद पद से अपना इस्तीफा दे दिया है. दिल्ली के स्पेशल सेल ने यूपी एटीएस के साथ छापामारी कर प्रयागराज से 6 आतंकियों को गिरफ्तार किया है. इन सभी का संबंध आईएसआई और अंडरवर्ल्ड से बताया जा रहा है. इन खबरों के अलावा आज के पॉडकास्ट में बताएंगे झारखंड कैबिनेट का वह फैसला जिससे उसे सालाना 700 करोड़ रुपये का राजस्व मिल सकता है. साथ ही बताएंगे कि दुनिया भर में जलवायु संकट किस कदर बढ़ रहा है. यूपी के आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए राज्य सरकार ने खजाने का मुंह खोल दिया है, किनकी सैलरी में कितना इजाफा हुआ - यह भी बताएंगे आज के पॉडकास्ट में. इन खबरों के अलावा मध्य प्रदेश से व्यापम और हिमाचल में राष्ट्रपति दौरे की भी खबर होगी. फिलहाल आज की पहली खबर.