podcast : बाढ़ का पानी कंधे तक, सिर पर देशभक्ति का जुनून
Episode 191, Aug 16, 2021, 06:20 AM
नई दिल्ली. आप सुनना शुरू कर चुके हैं न्यूज18 हिंदी का पॉडकास्ट. स्वीकार करें मेरा नमस्कार. दोस्तो, देश की आजादी की 75वीं वर्षगांठ अमृत महोत्सव के रूप में मनाई गई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर पर तिरंगा फहराते हुए देश के लोगों को संबोधित किया. इसी रविवार के दिन अफगानिस्तान पर तालिबान ने कब्जा कर लिया है और वहां अपना झंडा फहरा दिया है. पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इस स्थिति को भारत के अनुकूल नहीं बताया. उन्होंने देश की तमाम सीमाओं पर अतिरिक्त सतर्कता बरतने की जरूरत बताई है. आज के पॉडकास्ट में मेघालय की भी खबर होगी, जहां पुलिस मुठभेड़ में पूर्व उग्रवादी के मारे जाने के बाद हिंसा भड़क उठी है. मंगलवार से उत्तर प्रदेश विधानसभा का मॉनसून सत्र शुरू होगा. इसके मद्देनजर आज सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है. और पॉडकास्ट के अंत में आपको बताएंगे बिहार के उन उत्साही प्रिंसिपल और शिक्षकों का हाल जो कंधे तक डूबे रहे बाढ़ के पानी में लेकिन उनके सिर चढ़कर बोलता रहा देशभक्ति का जोश और उन्होंने स्वतंत्रता दिवस के रोज फहराया तिरंगा. फिलहाल, चलें लाल किले की ओर.