MP के मंत्री बोले- सरकार ने जासूसी करवाकर कोई गड़बड़ी नहीं की
Episode 178, Jul 23, 2021, 04:30 AM
नई दिल्ली. आप सुनना शुरू कर चुके हैं न्यूज18 हिंदी का पॉडकास्ट. स्वीकार करें मेरा नमस्कार. दोस्तो, आज के पॉडकास्ट में होगा महाराष्ट्र का हाल जो फिलहाल दो तरफा मार झेल रहा है. लगातार हो रही बारिश और कोरोना संक्रमण की रफ्तार से यहां जनजीवन मुश्किल में है. दूसरे राज्यों में कोरोना की रफ्तार थमी है और इसका ही नतीजा है कि राजस्थान में 2 अगस्त से स्कूल खुलने जा रहे हैं. इन खबरों के अलावा आज के पॉडकास्ट में हम बताएंगे जायकोव डी वैक्सीन का हाल कि उसका ट्रायल फिलहाल किस चरण में है. लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल पर भारत और चीन के बीच क्या स्थिति है यह भी होगा आज के पॉडकास्ट में. टोक्यो में आज से शुरू होने वाले खेलों के महाकुंभ ओलंपिक की भी जानकारी लेकर आए हैं हम. और पॉडकास्ट के अंत में आपको बताएंगे मध्य प्रदेश के मंत्री गोपाल भार्गव का वह बयान जिसमें उन्होंने कहा है कि केंद्र सरकार ने जासूसी करवाकर कोई गड़बड़ी नहीं की. फिलहाल चलिए चलें महाराष्ट्र की ओर.