12 से अधिक उम्र के बच्चों की वैक्सीन Zycov-d को मिल सकती है मंजूरी

Episode 171,   Jul 12, 2021, 07:02 AM

नई दिल्ली. आप सुनना शुरू कर चुके हैं न्यूज18 हिंदी का पॉडकास्ट. स्वीकार करें मेरा नमस्कार. दोस्तो, नीतीश सरकार के फैसले के बाद आज से बिहार में स्कूल-कॉलेज खुल जाएंगे. इसके लिए सरकार ने गाइडलाइंस जारी कर दिए हैं. कोरोना की दूसरी लहर देश में कमजोर पड़ चुकी है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, शनिवार को बीते 24 घंटे में देशभर में कोरोना संक्रमण के 41,506 केस सामने आए हैं. इस बीच कांग्रेस और बीजेपी चुनावी तैयारियों में जुट चुके हैं. रविवार को प्रधानमंत्री के आवास पर राष्ट्रीय सचिवों के साथ बैठक हुई, जबकि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ प्रियंका गांधी की मुलाकात हुई और चुनावी रणनीतियां बनी. इन खबरों के अलावा आज के पॉडकास्ट में यूरो कप के खिताबी मुकाबले की भी खबर होगी. साथ ही आपको बताएंगे कि बारिश ने जहां गर्मी से निजात दिलाई है वहीं राजस्थान और उत्तर प्रदेश में वज्रपात ने कहर बरपाया है. फिलहाल चलें पहली खबर की ओर.