podcast : कोरोना वायरस आने लगा काबू में, लॉकडाउन में छूट के लिए केंद्र सरकार ने तय की नीति

Episode 148,   Jun 02, 2021, 04:43 PM

साथियो, यह राहत भरी खबर है कि देश में कोरोना की लहर कमजोर पड़ी है. पर अभी भी हमें सतर्क रहने की जरूरत है. इसी के मद्देनजर केंद्र सरकार ने देश के जिलों में लॉकडाउन से छूट देने के लिए कुछ नीतियां तय की हैं. आज के पॉडकास्ट में हम केंद्र की इन नीतियों के बारे में आपसे चर्चा करेंगे. इसके अलावा वैक्सीनेशन के मुद्दे पर दिल्ली हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार से क्या कहा - यह भी बताएंगे आपको. 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को लेकर किए गए फैसलों से भी रू-ब-रू करवाएंगे आपको. इन खबरों के अलावा आपको बताएंगे कि क्यों नौकरीपेशा लोगों के पीएफ खाते में अधिक राशि आएगी. पश्चिम बंगाल और केंद्र के बीच जारी तनातनी खी खबर भी होगी आज के पॉडकास्ट में, साथ ही मौसम का हाल भी बताएंगे आपको.