Podcast: हिंदी और उर्दू के विख्यात शायर निदा फ़ाज़ली की चार नज़्म
Episode 106, Feb 28, 2021, 10:06 AM
मुक़्तदा हसन ने अपना लेखन का नाम रखा, निदा फ़ाज़ली (Nida Fazli). निदा का अर्थ है स्वर या आवाज़ और फ़ाज़िला क़श्मीर के एक इलाके का नाम है जहां निदा फ़ाज़ली के पुरखे रहा करते थे. सो उन्होंने निदा के साथ फ़ाज़ली जोड़ा लिया. न्यूज18 के पॉडकास्ट ‘स्पेशल बुलेटिन’ (Special Bulletin) में प्रस्तुत हैं निदा फाजली की चार मशहूर नज्म.