झारखंड: मंत्री का परिवार क्वॉरन्टीन, क्या बोलीं देवघर की उपायुक्त नैंसी सहाय

Episode 404,   Apr 02, 2020, 03:18 PM

Episode image
झारखंड में जो पहली महिला कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गईं, उनका दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज से संबंध था. इस मामले के सामने आने के बाद झारखंड सरकार अब उन तमाम लोगों का पता लगा रही है जो निजामुद्दीन मरकज में शिरकत कर लौटे. इसी सिलसिले में झारखंड के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हाजी हुसैन के बेटे मोहम्मद तनवीर को भी देवघर के एक अस्पताल में क्वॉरन्टीन किया गया है. इसके साथ ही मंत्री के पूरे परिवार को भी होम क्वॉरन्टीन किया गया है. हालांकि मंत्री हाजी हुसैन का कहना है कि उनका बेटा मरकज में गया ही नहीं.