शाहीन बाग,बुलेट,बिरयानी,पाकिस्तान- योगी जी के भाषणों में पैटर्न है
Episode 2, Feb 07, 2020, 09:37 AM
शाहीन बाग.. बिरयानी.. कश्मीर .. 370.. ‘बोली नहीं गोली’.. राम मंदिर.. राष्ट्रभक्ति, आतंकवाद.. मजहब.. तीन तलाक.. पाकिस्तान वगैरह वगैरह.. साहब.. ये चुनावी रैली है या किसी एक समुदाय के खिलाफ किसी दूसरे समुदाय को युद्ध के लिए प्रेरित करने का कोई भाषण? ताज्जुब है कि गेरुआ वस्त्र वाला एक योगी चुनाव प्रचार के अपने ओजस्वी भाषणों में इस तरह की वाणी का इस्तेमाल करता है.
कथा जोर गरम है कि...
कथा जोर गरम है कि...
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ इन दिनों दिल्ली में धुआंधार प्रचार रैलियां कर रहे हैं. हो भी क्यों ना? आखिरकार बीजेपी के स्टार प्रचारक हैं. लेकिन खास बात ये है कि उनके भाषणों का प्रिय विषय है- शाहीन बाग
इस एपिसोड में समझिये योगी आदित्यनाथ के चुनावी भाषण में इस्तेमाल हो रहे शब्दों का मतलब नीरज गुप्ता से.
इस एपिसोड में समझिये योगी आदित्यनाथ के चुनावी भाषण में इस्तेमाल हो रहे शब्दों का मतलब नीरज गुप्ता से.