रेपो रेट में कटौती से बैंकों को सस्ता कर्ज,तो होम लोन महंगा क्यों?

Episode 301,   May 14, 2019, 11:04 AM

Episode image

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने इस साल रेपो रेट में आधा पर्सेंट की कटौती की है, लेकिन आपके होम लोन या ऑटो लोन की दरों में इसके मुकाबले बहुत कम कमी हुई है. रेपो वह दर है, जिस पर बैंक आरबीआई से कम समय के लिए उधार लेते हैं. अगर रेपो रेट में कटौती से बैंकों को सस्ता कर्ज मिल रहा है, फिर आपके होम लोन या ऑटो लोन की दरों में उतनी कटौती क्यों नहीं हुई?