QPodcast: मोदी मुर्दाबाद के नारे न लगाएंं- राहुल, लोन होगा सस्ता?

Episode 180,   Feb 07, 2019, 03:46 AM

Episode image

कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को ओडिशा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला. उन्‍होंने कहा कि राफेल सौदे पर पीएम मोदी बिखरे हुए नजर आ रहे हैं. राउरकेला में रैली के दौरान राहुल ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ मुर्दाबाद जैसे नारों का इस्‍तेमाल न करने को कहा. उन्‍होंने कहा कि इस तरह के नारे न लगाए बल्कि प्‍यार और स्‍नेह से बीजेपी को हराएं. यही कांग्रेस का आधार है. 

दरअसल हुआ यह है कि राहुल गांधी ने रैली के दौरान जैसे ही नरेंद्र मोदी का नाम लिया तो कांग्रेस कार्य‍कर्ताओं ने मुर्दाबाद के नारे लगाना शुरू कर दिया. इस पर राहुल ने उन्‍हें रोका और कहा, 'इस तरह के शब्‍द बीजेपी-आरएसएस के लोग इस्‍तेमाल करते हैं. हम कांग्रेस में इस तरह के शब्‍दों में भरोसा नहीं रखते क्‍योंकि हम प्‍यार और स्‍नेह में विश्‍वास करते हैं.'