लोकसभा चुनाव में बीजेपी का खेल बिगाड़ने के लिए ये वजह काफी है !

Episode 309,   Jan 10, 2019, 08:27 AM

Episode image

केंद्र की सत्ता में काबिज होने का रास्ता देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश से होकर गुजरता है. कहा जाता है कि उत्तर प्रदेश में जिस पार्टी ने बाजी मारी वो सत्ता की गद्दी पर असानी से काबिज हो सकता है. इसका उद्धारण है 2014 का लोकसभा चुनाव है. जिसमे भारतीय जनता पार्टी ने एक तरफ़ा जित हासिल करते हुए 80 लोकसभा सीटों में से 71 सीटों पर अपना कब्ज़ा जमाया. उत्तर प्रदेश में मिली बंपर जित की वजह से बीजेपी ने लोकसभा चुनाव में बहुमत हासिल किया. लेकिन 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी की जित का यह डगर मुश्किलों से भरा है. एक तरफ जहां सपा और बसपा का महागठबंधन ने सत्तारुड दल के लिए मुस्किले खड़ा कर रही है तो वहीं बीजेपी के सामने 8 ऐसी चुनौतियाँ है. जिससे निपट पाना पार्टी के लिए आसान नहीं है. हम आपको बतातें आठ ऐसी चुनौतियों के बारे में जिससे मोदी और योगी के लिए टेडी खीर साबित हो सकता है