जानिए GST काउंसिल की बैठक में क्या क्या हुआ सस्ता

Episode 280,   Dec 24, 2018, 06:52 AM

Episode image

जीएसटी काउंसिल की 31वीं बैठक पूरी हो चुकी है। इस बैठक में वित्तमंत्री अरुण जेटली की अध्यक्षता में कई बड़े फैसले लिए गए हैं। पुडुचेरी के मुख्यमंत्री ने बताया कि कुल 23 चीजों पर जीएसटी दर कम की गई है। इन्हें 18 फीसदी के घटाकर 12 फीसदी से 5 फीसदी तक लाया गया है। जबकि 7 वस्तुओं पर जीएसटी दर को 28 फीसदी के घटाकर 18 फीसदी किया गया है। वित्तमंत्री ने बताया कि जीएसटी परिषद ने 23 वस्तुओं और सेवाओं पर जीएसटी कर की दरों में कमी की; राजस्व पर 5,500 करोड़ रुपये का प्रभाव पड़ेगा।

जीएसटी काउंसिल की बैठक में पावर बैंक की सभी कैटगरी को 28 फीसदी से 18 फीसदी कर दिया गया है। सिनेमा टिकट जो 100 रुपए से ज्यादा की कीमत के हैं उनपर जीएसटी 18 फीसदी से घटाकर 12 फीसदी कर दिया है। जबकि 100 रुपए से ज्यादा के टिकट पर जीएसटी 28 फीसदी से घटाकर 18 फीसदी कर दिया गया है।