सिख दंगा मामला : सज्जन कुमार के बाद अब कमलनाथ पर लटकी तलवार ?

Episode 265,   Dec 19, 2018, 10:26 AM

Episode image

सज्जन कुमार को दिल्ली हाईकोर्ट ने सिख दंगो के मामले में ताउम्र कैद की सजा सुनाई है. सज्जन को दिल्ली में कांग्रेस की राजनीति करने का 3 दशकों से ज्यादा अनुभव है. लेकिन, कहा जाता है कि पहले कभी सज्जन कुमार एक चाय की दुकान चलाता था. फिर 1970 के आस-पास संजय गांधी की नजर कुमार पर पड़ी, राजनीतिक सफर शुरू हुआ और फिर बाहरी दिल्ली के इलाके मादीपुर से म्युनिसिपल चुनाव लड़ा और जीत गए.