छत्तीसगढ़ विधान सभा चुनाव 2019 : फेज 2 का मतदान जारी , जानिए छत्तीसगढ़ चुनाव के हर बात
आज से छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में दूसरे चरण का मतदान सुबह 8 बजे से शुरू हो गया है. दूसरे चरण का मतदान 19 जिलों की 72 सीटों पर हो रहा है. जानकारी के मुताबिक 12:30 बजे तक 25.2% वोटिंग दर्ज की गयी है. EVM मशीनों में आ रही खराबी के कारण मतदान प्रक्रिया काफी देरी से हो रही है. ऐसे में EVM मशीन पर कांग्रेस ने बीजेपी पर आरोप लगाना शुरू कर दिया है.
कांग्रेस नेताओं ने पंडरिया विधानसभा के खैरवार में बीजेपी के सिंबल पर वोट जाने को लेकर दिल्ली में निर्वाचन आयोग से इसकी शिकायत की और बीजेपी पर EVM टेंपरिंग का आरोप लगाया है. कांग्रेस पार्टी के छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया ने निर्वाचन आयोग में पहुंचकर EVM में छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है. जिनका साथ देते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष चीफ भूपेश बघेल ने कहा कि, ‘EVM मशीन वहीं खराब हो रही हैं जहां कांग्रेस की स्थिति मजबूत है.’