जम्मू कश्मीर : नौ साल बाद जम्मू को आज मिलेगा मेयर व डिप्टी मेयर
13 साल बाद हुए निकाय चुनाव के उपरांत वीरवार को जम्मू शहर को नया मेयर मिल जाएगा। वर्ष 2009 में अंतिम मेयर बना था। इस बार भाजपा बहुमत में है, लिहाजा भाजपा का मेयर बनना लगभग तय है। अलबत्ता, कांग्रेस और निर्दलियों ने भी मिलकर मेयर व डिप्टी मेयर के पद के लिए एक-एक उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतारा है। मतदान वीरवार सुबह होगा।
शहर के 75 कॉरपोरेटर मेयर चुनेंगे। इसके बाद निर्वाचित मेयर डिप्टी मेयर का चुनाव करवाएगा। मेयर बनने के लिए 38 वोट चाहिए, जबकि भाजपा के 43 कॉरपोरेटर हैं। वहीं, कांग्रेस के 14 और निर्दलीय 18 कॉरपोरेटर मिल जाएं तो आंकड़ा 32 पहुंच जाता है। जीत के लिए इन्हें छह और वोट की जरूरत पड़ेगी। यह फ्रंट भाजपा के खेमे में सेंध लगाकर मेयर और डिप्टी मेयर पद जीतने की हर संभव कोशिश कर रहा है।