नोटबंदी के दो साल पुरे , कांग्रेस केजरीवाल ममता का मोदी पर हमला

Episode 103,   Nov 09, 2018, 01:47 PM

Episode image

आज के ही दिन दो साल पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी की घोषणा की थी. जिसके बाद पुराने 500 और 1000 के चलन से बाहर होगये थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कहना था की उन्होंने यह फैसला काले धन के खिलाफ लिया है लेकिन कुछ लोगो का कहना है की यह फैसला उत्तर प्रदेश चुनाव के लिए लिया गया था. मोदी के इस फैसले के बाद लगभग 3 महीने तक लोगो को बैंक के बाहर कतार में खड़ा रहना पड़ा.

वहीँ नोटबंदी के दो साल पुरे होने पर कांग्रेस ने मोदी सरकार को घेरना शुरू कर दिया है. कांग्रेस नेता शशि थरूर ने एक ट्वीट कर नोटबंदी की ‘कीमत’ समझाई है. थरूर ने इस दिन को आपदा बताते हुए #DemonetisationDisasterDay के नाम से ट्वीट किया है. थरूर के मुताबिक, नोटबंदी के कारण नए नोट छापने पर 8 हजार करोड़ रुपए का खर्च आया, 15 लाख लोगों की नौकरी गई, 100 लोग जान से हाथ धो बैठे और जीडीपी में डेढ़ फीसदी की गिरावट दर्ज की गई.