मोदी के सबसे बड़े विरोधी जज ने कहा कानून ला कर बन सकता है राम मंदिर I Justice Chelameshwar

Episode 102,   Nov 05, 2018, 10:02 AM

शुक्रवार को एक कार्यक्रम में रिटायर्ड जस्टिस जे. चेलमेश्वर ने अयोध्या राम मंदिर पर विवाद पर बड़ा बयान दिया है. जस्टिस चेलमेश्वर ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के विचाराधीन होने से सरकार अयोध्या में राम मंदिर निर्माण करने के लिए कानून बना सकती है. उन्होंने कहा कि विधायी प्रक्रिया से सरकार कोर्ट के फैसले को बदल सकती है. चेलमेश्वर ने ऐसे फैसलों को कई उदहारण देकर समझाने की कोशिश की.

दरअसल जस्टिस चेलमेश्वर, कांग्रेस पार्टी से जुड़े संगठन ऑल इंडिया प्रोफेशनल्स कांग्रेस के कार्यक्रम में पहुंचे थे. जहां उनसे राम मंदिर विवाद पर सवाल किया गया कि क्या सरकार माजूदा हालात में आयोध्या में राम मंदिर बनाने के लिए कानून बना सकती है. इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए जस्टिस चेलमेश्वर ने कहा, ” इसका यह एक पहलू है कि कानूनी तौर पर यह हो सकता है (या नहीं). दूसरा यह है कि यह होगा (या नहीं). मुझे कुछ ऐसे मामले पता हैं जो पहले हो चुके हैं, जिनमें विधायी प्रक्रिया ने उच्चतम न्यायालय के निर्णयों में अवरोध पैदा किया था.