मालेगाव ब्लास्ट 2008 : साध्वी प्रज्ञा सिंह और कर्नल पुरोहित के खिलाफ आतंकी हमले की धाराएँ तय

Episode 34,   Oct 31, 2018, 10:07 AM

Episode image

एनआईए की स्पेशल कोर्ट ने आज साल 2008 में हुए मालेगांव ब्लास्ट मामले में सभी आरोपियों के खिलाफ आरोप तय कर दिए है. सभी सातों लोगों पर हत्या और आतंकी षड़यंत्र रचने का आरोप लगाया गया है. कर्नल पुरोहित और साध्वी प्रज्ञा सिंह के अलावा इस मामले में कुल सात लोगों को आरोपी बनाया गया है. इन सब पर UAPA धारा 18 और 16 के अलावा 302, 307 के तहत आरोप लगाए गए है. वहीं सभी आरोपियों ने अपने ऊपर लगे आरोपों से इंकार किया है. अब इस मामले में अगली तारीख 2 नवंबर को है.