राम मंदिर पर मोहन भागवत की ललकार , जल्द बनाओ मंदिर
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने विजय दशमी के मौके शस्त्र पूजा की. इसके बाद भागवत ने अपने संबोधन में अलग अलग मुद्दों पर अपनी राय रखी. भागवत ने केंद्र में मौजूदा सरकार के काम पर भी सवाल उठाये उन्होंने ने कहा कि सरकार के काम की गति धीमी है. उसे गति बढ़ाने की आवश्कयता है. इसके अलावा आरएसएस प्रमुख ने कहा कि आरएसएस कभी किसी का विरोध नहीं करती है, यह देश सबका है. उन्होंने ने कहा कि देश को तोड़ने के विचार पाकिस्तान और इटली से आते है. इटली यांनी उनका इशारा गांधी परिवार की तरफ था. इसके अलावा भागवत ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण पर भी अपना बयान दिया है.