नरेंद्र मोदी को वाराणसी में हराने उतरेंगे हार्दिक पटेल, बीजेपी वाले टेंशन में !

Episode 60,   Oct 15, 2018, 11:07 AM

हार्दिक पटेल, जिग्नेश मेवानी और अल्पेश ठाकोर, 2019 के लोकसभा चुनाव में केंद्र की बीजेपी सरकार को घेरने के लिए विपक्षी दलों ने रणनीतिक तैयारी तेज कर दी है। खास तौर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी को लेकर विपक्ष खास चक्रव्यूह रचने की तैयारी कर रहा है। यही वजह है कि इस बार विपक्ष की कोशिश पीएम मोदी के खिलाफ ऐसा उम्मीदवार उतारने की जिससे लड़ाई और तगड़ी बन सके। उत्तर प्रदेश में विपक्ष के महागठबंधन बनने की संभावनाओं के बीच माना ये भी जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ वाराणसी से इस बार विपक्ष का एक ही साझा उम्मीदवार उतारा जाय। इसके लिए जो नाम सबसे आगे माना जा रहा है वो है पाटीदार नेता हार्दिक पटेल का। आखिर विपक्षी दलों के इस दांव की क्या है वजह, बताते हैं आगे...