चुनाव आयोग बीजेपी के इशारे पर करती है काम , कांग्रेस का बड़ा आरोप
पांच राज्यों में होने वाले विधान सभा चुनाव को लेकर आज दोपहर साढ़े 12 बजे केंद्रीय चुनाव आयोग आज प्रेस कांफ्रेंस करने वाला था था जिसका वक़्त बदल कर 3 बजे कर दिया गया है. प्रेस कांफ्रेंस के टाइम बदलने को लेकर कांग्रेस ने चुनाव आयोग पर सवाल उठाते हुए आरोप लगाया है और कहा है की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अजमेर में 2 बजे आज सभा है जिसके चलते चुनाव आयोग ने प्रेस कांफ्रेंस का वक़्त बदल दिया है. आपको बता दें की आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक दिन के राजस्थान के दौरे पर है. और अजमेर में आज दोपहर 2 बजे चुनावी सभा को भी संबोधित करेंगे. भाजपा उनकी सभा को ऐतिहासिक बनाने में जुटी हुई है. प्रधानमंत्री मोदी की सभा के जरिए भाजपा प्रदेश में चुनावी प्रचार का आगाज करेगी. सीएम वसुंधरा राजे की राजस्थान गौरव यात्रा का समापन करने आ रहे मोदी अजमेर में सभा के बाद प्रदेश में दो माह के अंदर करीब दस सभाएं करेंगे. प्रधानमंत्री शनिवार को वायु सेना के हेलीकॉप्टर से दोपहर 12 बजकर 50 मिनट पर कायड़ विश्राम स्थली केे पास ही बनाए गए हैलीपेड पर उतरेंगे.