आधार पर सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला , वैध या अवैध
आधार कार्ड की वैधता पर सुप्रीम कोर्ट बुधवार को फैसला सुनाएगा। इसके साथ ही प्रमोशन में आरक्षण, कोर्ट की कार्यवाही की रिकॉर्डिंग और दोषी नेताओं की कुर्सी किसके आदेश से जाएगी, इन मामलों पर भी सुप्रीम कोर्ट बुधवार को फैसला देगा। आपको बता दें कि शुक्रवार को अयोध्या मामले में भी फैसला आ सकता है। चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा के रिटायरमेंट से पहले 4 कार्य दिवस बचे हैं। इस दौरान उन्हें आधार, अयोध्या, अडल्टरी, सबरीमाला, एससी/एसटी में प्रमोशन में आरक्षण, कोर्ट कार्यवाही की रिकॉर्डिंग, भीड़ द्वारा संपत्ति के नुकसान पहुंचाने के मामले और एक्टिविस्टों के खिलाफ केस रद्द करने और एसआईटी जांच की गुहार पर फैसला देना है। चार कार्य दिवस में 9 अहम फैसले आनेवाले हैं।