शत्रुघ्न सिन्हा और यशवंत सिन्हा अभी से ही लोकसभा चुनाव 2019 जीत चुके हैं?

Episode 11,   Sep 24, 2018, 10:40 AM

Episode image

बीजेपी के खिलाफ बयानबाजी करने वाले शत्रुघ्न सिन्हा का आगामी लोकसभा चुनाव में टिकट कट सकता है. सूत्रों का कहना है कि 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव में बीजेपी पटना साहिब सीट से शत्रुघ्न सिन्हा का टिकट काटकर किसी दूसरे प्रत्याशी को मैदान में उतार सकती है. इसके अलावा बीजेपी दरभंगा से सांसद कीर्ति आजाद का भी टिकट काट सकती है. वित्त मंत्री अरुण जेटली के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले कीर्ति आजाद पहले ही पार्टी से सस्पेंड किए जा चुके हैं. वहीं, खबर यह भी मिल रही है कि बिहार में एनडीए ने सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय कर दिया है. एनडीए ने 20-20 का फॉर्मूला तय किया है. जिसमें बीजेपी को 20 सीट और अन्य घटक दलों को 20 सीट दी जाएगी. यशवंत सिन्हा भी लोकसभा चुनाव लड़ सकते है.