महबूबा मुफ़्ती का बयान कहा , 'मौत तक लड़ेंगे 35A की लड़ाई'
जम्मू-कश्मीर में नैशनल कॉन्फ्रेंस के बाद अब पीडीपी ने राज्य में पंचायत चुनाव का बहिष्कार करने की घोषणा कर दी है। पीडीपी ने भी अनुच्छेद 35A का हवाला देते हुए चुनाव से हटने का फैसला किया। जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती ने सोमवार को पीडीपी की एक उच्च स्तरीय बैठक के बाद राज्य में अनुच्छेद 35ए को बरकरार रखने का समर्थन किया है। महबूबा ने कहा है कि वह अंतिम सांस तक जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे को बनाए रखने की लड़ाई लड़ेंगी, क्योंकि अनुच्छेद 35ए के तहत मिला विशेष दर्जा राज्य के हर व्यक्ति के जीवन से जुड़ा विषय है।