बीजेपी के छूटे पसीने, राहुल गांधी ने बनाया लोकसभा चुनाव देख बड़ा प्लान !
सूत्रों ने बताया कि राहुल गांधी देश के सामने मौजूद लाइलाज समस्याओं का स्थायी समाधान जानने पर भी फोकस कर रहे हैं। अकेले किसान संकट को लेकर ही उन्होंने नामी एग्री एक्सपर्ट्स से दस अलग-अलग सत्रों में बात की है। जॉब क्रिएशन पर भी पांच सत्र हो चुके हैं। दलितों, कमजोर वर्गों, महिलाओं पर अत्याचार की घटनाओं को रोकने पर भी एक मंथन हो चुका है। फ्रांस से लिए जा रहे 36 राफेल फाइटर प्लेन की डील में घोटाले के आरोप को कांग्रेस ने मुद्दा बनाया हुआ है। इस डील की बारीकियों को जानने के लिए भी राहुल ने कई सत्र आयोजित किए हैं। इन सत्रों में सैन्य संसाधनों की खरीदी से जुड़े पूर्व अधिकारियों और विशेषज्ञों से बातचीत हुई। डील से जुड़े नियम, रक्षा सौदों में निजी हिस्सेदारी, एयरफोर्स की जरूरतों पर बत हुई। रक्षा सौदों में सीक्रेसी के एग्रीमेंट को भी उन्होंने समझा।