जब आईपीएस बिटिया को डीसीपी पिता ने ठोंकी सलामी
हर माता-पिता के लिए फक्र की बात होती है जब आपके बच्चे सफलता के मामले में आपसे ऊंची छलांग लगता हैं। एक ऐसा ही लम्हा तब आया जब एक डीसीपी पिता और आईपीएस बेटी एक साथ एक कार्यक्रम में पहुंचे। ड्यूटी में पहली बार दोनों का आमना-सामना हुआ। बड़ा पद होने की वजह से पिता ने बेटी को सैल्यूट मारा। वो पल उस डीसीपी पिता के लिए गर्व महसूस करने वाला था। बता दें कि मामला हैदराबाद के पास कोंगरा कलां का है, यहां टीआरएस की जनसभा थी, उसी दौरान पिता और बेटी की ड्यूटी लगी हुई थी। डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस एआर उम्महेश्वरा शर्मा ने बताया कि वह जब भी ड्यूटी के दौरान अपनी बेटी के सामने आते हैं तो सेल्युट करते हैं और अपने कर्तव्य का पालन करते हैं। मैं भाग्यशाली हूं जो उनके साथ काम करने का मौका मिला। पिता ने कहा कि वो भले ही मेरी बेटी हो लेकिन यहां पर मेरी सीनियर ऑफिसर हैं। उमामहेश्वरा शर्मा 30 साल से पुलिस में हैं, उन्होंने सब इंस्पेक्टर से नौकरी की शुरुआत की थी और अब डीसीपी बन गए हैं। वो नॉन आइपीएस कॉडर से हैं और अभी हैदराबाद के राशाकोंडा कमिश्नरी के मलकानगिरी में डिप्टी कमिश्नर हैं। जबकि उनकी बेटी सिंधू शर्मा तेलंगाना के जगतियाल जिला में एसपी हैं। चार साल पहले साल 2014 में वो आइपीएस बनी हैं।