वजह, जो बताती है कि राहुल गांधी अभी से ही 'प्रधानमंत्री' बन गए है!
बीजेपी के खिलाफ विपक्षी एकजुटता का उत्साह कुछ धुंधलाता दिख रहा है। ऐसा लग रहा है कि इस पर दुविधा पैदा हो गई है या नए सिरे से आकलन किया जा रहा है। इसकी वजह क्या है? इस सवाल के जवाब में यही बात सामने आ रही है कि ऐसा कांग्रेस और इसके अध्यक्ष राहुल गांधी की डावांडोल स्थिति के कारण हो रहा है। ममता बनर्जी, लालू प्रसाद यादव, शरद यादव से लेकर अखिलेश यादव और एमके स्टालिन तक सभी क्षेत्रीय नेताओं के सामने यह चुनौती बरकरार है कि मोदी सरकार को बाहर करने के लिए पर्याप्त संख्या तब तक नहीं मिलेगा, जब तक कि कांग्रेस उन सीटों पर अपना प्रदर्शन नाटकीय रूप से बेहतर न कर ले, जहां उसका मुकाबला सीधे बीजेपी से है। यही वजह है कि मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मिजोरम में होने वाले चुनावों की अहमियत बीजेपी से ज्यादा कांग्रेस के लिए बढ़ गई है। इन चुनावों का नतीजा 2019 की सियासी जंग से पहले विपक्षी खेमे का माहौल तय कर देगा।