यूपी के महंत का योगी सरकार को तोहफा, कागज से पेन बनाकर बेचते हैं फ्री
यूपी में रायबरेली के खांदेश्वरी आश्रम के एक महंत ने प्लास्टिक का कम से कम इस्तेमाल करने और पर्यावरण को स्वच्छ बनाने की एक अच्छी पहल की है. दरअसल महंत कृष्ण बिहारी पुराने अखबार और बेकार कागज का इस्तेमाल करके पेन बनाते हैं. महंत ने बताया कि प्लास्टिक से पर्यावरण को नुकसान पहुंचता है. इसलिए मैंने ये करना शुरू किया. मैं लोगों को फ्री में ये पेन बांटता हूं लेकिन कुछ लोग मुझे पैसे देते हैं और इस पहल को आगे जारी रखने के लिए कहते हैं. आश्रम के लोग रोज पेन बनाने में कृष्ण बिहारी की मदद करते हैं. इसके लिए उन्हें पैसे भी दिए जाते हैं. एक वर्कर ने कहा कि हम बेकार अखबार से पेन बनाते हैं जो प्लास्टिक इस्तेमाल करने से कहीं अधिक बेहतर है. इससे पर्यावरण को नुकसान भी नहीं पहुंचता. एक दूसरे वर्कर ने बताया कि इस काम से कई महिलाओं को रोजगार मिलता है. जिससे उन्हें काम करने का उत्साह मिलता है. हम हर दिन 400 के करीब पेन बनाते हैं. महंत ने आगे बताया कि सरकार भी चाहती है कि हम प्लास्टिक का इस्तेमाल न करें इसलिए मैं पेपर से पेन बनाने की कोशिश कर रहा हूं. ये प्रकृति में आसानी से मिल जाता है इसलिए इससे पर्यावरण को कोई नुकसान भी नहीं पहुंचता. इससे कुछ लोगों को रोजगार भी मिल रहा है.