यशवंत सिन्हा गुस्साए- नरेंद्र मोदी के मंत्री निकम्मे है | Yashwant Sinha on PM Modi
बीजेपी के पूर्वं नेता यशवंत सिंहा ने एक बार भी नरेंद्र मोदी की अगुआई वाली भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है. शुक्रवार को लोकतंत्र बचाओ, संविधान बचाओ विषय पर चर्चा के दौरान यशवंत सिन्हा ने कहा कि एनडीए के शासन काल में प्रधानमंत्री कार्यालय यानी पीएमओ में सभी फैसले अकेले ही लिए जाते हैं. उन्होंने यहां तक दावा किया कि गृह मंत्री को जम्मू-कश्मीर में पीडीपी से बीजेपी का गठबंधन खत्म करने के पार्टी तक की जानकारी नहीं थी. यहीं नहीं उन्होंने यह भी दावा किया कि खुद वित्त मंत्री अरुण जेटली को इस बारे में जानकारी नहीं थी कि सरकार नोटबंदी का फैसला लेने जा रही है. सिन्हा ने राफेल डील को भी बड़ा घोटाला करार दिया, उन्होंने कहा कि ये 35 हजार करोड़ रुपये का घोटाला है जो बोफोर्स घोटाले से कहीं बड़ा है.