उद्धव ठाकरे को चुनाव देख आई मुस्लिमों की याद, बदल रही है शिवसेना !

Episode 10,   Aug 07, 2018, 07:50 AM

कट्टर हिन्दूवादी पार्टी के तौर पर पहचानी जाने वाली शिवसेना ने महाराष्ट्र के राजनीतिक गलियारों में खलबली मचाते हुए मुस्लिम अल्पसंख्यकों को शिक्षण संस्थाओं में 5 प्रतिशत आरक्षण देने के मुद्दे का समर्थन किया है। साथ ही उसने बॉम्बे हाईकोर्ट के आदेश को महाराष्ट्र सरकार द्वारा अमल नहीं किए जाने को गलत ठहराया। शिवसेना के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र सरकार को मराठा आरक्षण के साथ धनगर, मुस्लिम सहित अन्य आरक्षणों की मांग को संज्ञान में लेने का सुझाव दिया है। उन्होंने मुसलमानों की आरक्षण की मांग को उचित बताया है। दूसरी तरफ, शिवसेना के इस फैसला का एमआईएम ने स्वागत किया है। शिवसेना अपने दम पर महाराष्ट्र की सत्ता तक पहुंचने की कोशिश में तरह-तरह के हथकंडे अपना रही है। शिवसेना अब तक मुसलमानों के खिलाफ आग उगलती रही है। कट्टर हिन्दूवादी पार्टी के तौर पर देखी जाने वाली शिवसेना अब मुस्लिम समुदाय को शिक्षा में पांच प्रतिशत रिजर्वेशन देने का समर्थन कर रही है।