नरेंद्र मोदी को हराने शिवसेना उद्धव ठाकरे पहुंचेंगे वाराणसी, अयोध्या में राम मंदिर जाएंगे

Episode 7,   Jul 26, 2018, 07:33 AM

"आज सामना में संजय राउत द्वारा लिए गए उद्धव के इंटरव्यू का तीसरा भाग आज छपा गया है. इस भाग में उद्धव ठाकरे ने भाजपा की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उद्धव ने इंटरव्यू में कहा कि वो जल्द ही वाराणसी जाएंगे और गंगा आरती में भी शामिल होंगे. इतना ही नहीं वो अयोध्या जाकर रामलला के दर्शन भी करेंगे. वो यह दर्शन हिंदुत्व के लिए और शिवसैनिकों के लिए करेंगे. उन्होंने इंटरव्यू में बताया कि वो इसका जल्द ही वो कार्यक्रम बनाएंगे और वाराणसी की ओर प्रस्थान करेंगे. ठाकरे ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि देश की जितनी भी योजनाएं है वो कागज़ पर है जबकि मोदी सरकार अपने प्रचार के लिए 4 हज़ार करोड़ रुपये खर्च कर चुकी है. इतना ही नहीं मोदी सरकार जनता के पैसों का दुर्पोयग कर रही है. उन्होंने इस पैसे को जनता कै पैसै की लूट बताया. उन्होंने अपने साक्षात्कार में आगे कहा कि हमने निश्चय किया है हम अपने बलबूते 2019 में महाराष्ट्र विधानसभा के सभी 288 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. यानि की कहीं न कहीं वो भाजपा से संबध तोड़ने का संकेत दे गए. प्रधानमंत्री एक देश एक चुनाव की बात करते है. लेकिन वो मौजूदा चुनावी प्रक्रिया में सुधार की बात क्यों नही करते.