आईये जानते है की कर्नाटक में किस जाती का है कितना दबदबा

Apr 02, 2018, 11:31 AM

Episode image

दक्षिण भारतीय राज्य कर्नाटक की पूरी राजनीतिक ल़डाई ही जाति के आधार पर लड़ी जाती है. यहां की राजनीति मुख्यत: लिंगायत और वोक्कालिगा समुदाय के बीच केंद्रित रही है. हालांकि, मौजूदा मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने इस व्यवस्था को तोड़ा और वे राज्य के पहले मुख्यमंत्री बने जो राज्य के तीसरे राजनीतिक समुदाय कुरुबा से आते हैं.